अंबिकापुर. भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कश्यप ने डाटा में फर्जीवाड़ा कर दूसरे डॉक्टर को पहुंचाया लाभ, जांच में दोषी पाए जाने के बाद अब केश को भटकाने लगा रहा आरोप.
दरअसल अंबिकापुर शहर के भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ डॉक्टर मनीष तिवारी ने CMHO कार्यालय में एक शिकायत की थी,कि उनके इंसेंटिव में फर्जीवाड़ा किया गया है और उनके इंसेंटिव को फर्जीवाड़ा कर दूसरे डॉक्टर को लाभ पहुंचने डाटा में हेराफेरी की गई है. जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर कॉपरेट नहीं कर रहे, दस्तावेज मांगने पर टाल मटोल करते आ रहे थे जिसकी जांच के लिए CMHO कार्यालय बुलाया गया था, जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कश्यप दोषी पाया गया, इसके बाद अब केश को भटकाने पिता के द्वारा झूठे आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीन डॉक्टरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है ताकि किसी तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाए.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी एस मार्को ने बताया डॉ मनीष तिवारी द्वारा एक शिकायत दी गई थी, की उनके इंसेंटिव में गड़बड़ी की गई है,इसके बाद हमारे द्वारा जांच टीम बनाकर जांच कराई गई तो कंप्यूटर आपरेटर राकेश कश्यप द्वारा डाटा में गड़बड़ी कर अन्य डॉक्टर को लाभ पहुंचाया गया था, जब कंप्यूटर आपरेटर द्वारा दस्तावेजों की मांग की गई तो टालमटोल जवाब दिया जा रहा था,जांच के बाद कंप्यूटर आपरेटर दोषी पाया गया है.
