अंबिकापुर. भारत फाइनेंस इण्डसन बैंक से फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाकर ₹100000 गबन करने का मामले में रिपोर्ट दर्ज
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमदला में एक युवक के द्वारा भारत फाइनेंस इण्डसन बैंक में फर्जी तरीके से ₹100000 निकाल कर गबन करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सतनारायण चौहान पिता विक्रम चौहान उम्र 24 वर्ष ग्राम आमदला थाना लखनपुर निवासी ने 26 फरवरी की रात लगभग 9:00 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी मौसी का लड़का परमात्मा चौहान निवासी अमदला द्वारा प्रार्थी सतनारायण चौहान के नाम से बीते वर्ष 2024 के मई जून महीने में लगभग ₹100000 लोन निकाल कर गबन कर लिया। इस बात की जानकारी प्रार्थी को तब लगी जब भारत फाइनेंस इंडसन बैंक के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और लोन नहीं पटने की बात कही। प्रार्थी कर्मचारियों के साथ भारत फाइनेंस बैंक लखनपुर पहुंचा तो ऑफिस में उसे बताया कि 8 मई 2024 को₹100000 लोन स्वीकृत हुआ 8 मई से 10 मई तक पूरा पैसा निकल चुका है। प्राथमिक रिपोर्ट पर लखनपुर थाना में धारा 420 भादवि के साथ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
