सरगुजा. मंदिर में प्रवेश से रोकना कहां तक सही है,दर्शन करने गए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल बीते मंगलवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा चुनाव प्रचार के बाद अंबिकापुर लौट रही थीं. उनके साथ उनके पति और कुछ कार्यकर्ता भी थे. इस दौरान रास्ते में वल्लभ राधा कृष्ण मंदिर देखकर वे दर्शन के लिए रुक गए. जैसे ही वे मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोकते हुए कहा यहां भाजपा का कार्यक्रम चल रहा है और कांग्रेस के लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं है कहते हुए काग्रेस प्रत्याशी की जाति को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की गई और उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इससे आहत होकर वे बाहर से ही भगवान का दर्शन कर लौट आईं. उन्होंने कहा, मैं एक हिंदू आदिवासी हूं और सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करती हूं,लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह हमें मंदिर में प्रवेश करने से रोका, वह बेहद निंदनीय है. वही इस घटना की शिकायत दर्ज करा दी गई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया गया हैं.
इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र होता है, किसी को भी वहां जाने से नहीं रोका जा सकता। भाजपा का यह रवैया निंदनीय है। अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तो आदिवासी समाज और कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
बहरहाल अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में तत्काल दोषियों पर कार्रवाई कर पाती है या उनके भी हाथ पैर फूलेंगे.
