अंबिकापुर. सूने मकान का ताला तोड़ जेवरात कैश मिलाकर लाखों रुपए की चोरी.
दरअसल सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सुमन पेट्रोलियम के समीप वार्ड क्रमांक 9 नगर पंचायत लखनपुर के सूने मकान का ताला तोड़ा अज्ञात चोरों ने जेवरात कैश मिलाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाया गया है। 9 फरवरी दिन रविवार की सुबह लगभग 9 बजे मिली जानकारी के मुताबिक व्यसायी सुरेंद्र अग्रवाल पिता राधे श्याम अग्रवाल जो 8 फरवरी दिन शनिवार की रात लगभग 8:00 से 9 के बीच परिवार वालों के साथ प्रयागराज जाने निकले थे। सुबह 6:00 बजे रिश्तेदारों के माध्यम से चोरी की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों के द्वारा घर के सामने का चैनल का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और सोने के चैन ,अंगूठी, जेवरात सहित लाखों रुपए कैश चोरी कर फरार हो गए। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 से 25 लख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की व्यवसाई के घर कितनी की चोरी हुई है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच डॉग स्क्वायड टीम को फोन कर आसपास के सीसी टीवी खागाले जा रहे हैं.
