Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इन 2 गांवों में ग्रामीणों ने पहली बार निर्विरोध सरपंच,पंच बनाया

सरगुजा. प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चारों तरफ प्रत्याशियों का शोर गुल सुनाई दे रहा है, तो वही सरगुजा जिले में दो ऐसा गांव मेंड्रा खुर्द और बलसेढ़ी में चुनावी शोर शुरू होने से पहले ही थम गया.

दरअसल आपको बता दें कि ग्रामीण बिना वोट दिए ही अपना सरपंच सहित अन्य प्रत्याशियों की चुनाव कर डाला. जिले के ग्राम पंचायत मेंड्रा खुर्द और बलसेढ़ी गांव के ग्रामीणों ने दोनों पंचायत के पंच से लेकर सरपंच तक निर्विरोध चुनकर मिसाल पेश कर दिखाया है. मेंड्रा खुर्द से हीरामनी सोनपाकर और ग्राम पंचायत बलसेढ़ी में उबलाल सिंह को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरपंच बनाया है.

इस दोनों गांव में पहली बार निर्विरोध जनप्रतिनिधि चुने गए है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी जंग से आपसी मतभेद हो जाता है पैसों का भी बेफिजूल खर्च होता है ऐसे में दोनों गांव के ग्रामीणों ने चुनावी रण को छोड़कर निर्विरोध सरपंच,पंच चुनने का फैसला लिया. यहां के ग्रामीण गांव का विकास चाहते है ना कि आपसी मतभेद. वही नव निर्वाचित दोनों गांव के सरपंचों ने ग्रामीणों का आभार जताया कहा कि गांव का बेहतर विकास कर दिखाएंगे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर