Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 5:31 am

झूठा लबरा मन ला नगर निगम चुनाव में सबक सिखाना है- विष्णु देवसाय

अंबिकापुर. अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत एवं 48 वार्डों के बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में धुआंधार रोड शो किया।रोड शो के दौरान आम जनता ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री पूरे रास्ते भर हजारों लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए. रोड शो के बाद घड़ी चौक में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठा लबरा लोग है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में जिस प्रकार से झूठा वादा कर जनता का जनादेश लिया और  पांच वर्षों में केवल भ्रष्टाचार किया. इसीलिए जनता ने उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया और सरगुजा के 14 की 14 सीटों के साथ पूरी तरह इनका सफाया कर दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछ्ली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया था. शराब घोटाला,कोयला घोटाला,डीएफ घोटाला,रेत घोटाला,पीएससी घोटाला,महादेव सट्टा घोटाला जैसे बड़े-बड़े घोटाले किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी घोटालेबाज आज जेल जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा 2000 करोड़ के शराब घोटाले में जेल के अंदर हैं. श्री साय ने कहा कि जिन्होंने भी घोटाले किए हैं सब पर कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री ने आमजनों से कहा कि झूठ लबरा मन ला नगर निगम चुनाव में सबक सिखाना है. अंबिकापुर से महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत सहित 48 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को 11 तारीख के चुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाकर अपना मतदान कर भारी मतों से जीतने की अपील किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यकीन है कि जिस तरह से आप पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया कर भारी मतों से हमें जिताया था,इस बार भी आप सभी कई बार की अनुभवी पार्षद रही मंजूषा भगत जो भाजपा से महापौर प्रत्याशी हैं उन्हें और पार्षदों को आप सभी आशीर्वाद देंगे.

13 महीने में ही हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 13 महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को पूरा करके हमने दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के समय कहा था कि हम 18 लाख पीएम आवास देंगे,सबसे पहले शपथ लेने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही इसकी स्वीकृति दी गई. 3100 रुपए प्रति क्विंटल से किसानों का धान खरीदी प्रारंभ हुआ,2 साल से किसानों का बकाया बोनस हमने दिया,13 लाख किसानों को 3716 करोड़ देने का काम हमने किया. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 27 लाख किसानों से 139 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है,इन किसानों के खाते में 12000 करोड रुपए के अंतर की राशि एक मुस्त आज जारी कर दी गई है, संभवत: दो-तीन दिन में उनके खाते में राशि आ जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. हमने माता बहनों के खाते में महतारी योजना के तहत 12वीं किस्त दे चुके हैं. 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु को हमने रामलाल के दर्शन कराए हैं. तेंदूपत्ता के दाम 4 हजार रुपए से बढ़कर साढ़े 5 हजार रुपए कर दिया है,बोनस बांटने का भी काम हुआ है.

13 महीने में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 7 हजार करोड़ से ज्यादा के कार्यों की हुई स्वीकृत

आमसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 13 महीने में प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास कार्य के लिए 7000 करोड़ से ज्यादा के कार्यों की स्वीकृति दिए हैं,जिनमें अंबिकापुर नगर निगम के लिए 40 करोड़ की स्वीकृति हुई है. मुख्यमंत्री ने आम जनों से कहा कि विकास की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दीजिए आने वाले समय ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ विकास ही विकास होगा.

वर्षों से नजूल भूमि में मकान बनाकर रह रहे लोगों को कानून बना कर देंगे पट्टा

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए हम अटल विश्वास पात्र लाए हैं,जिसे हम पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरी निकाय क्षेत्र के नजूल भूमि में वर्षों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों के लिए हम नया कानून बनाएंगे और उन्हें पट्टा देंगे ताकि भविष्य में उन्हें कोई भी परेशानी ना हो. वह ऐसी व्यवस्था भी बनाएंगे कि उस जमीन पर भूमि स्वामी को आसानी से लोन मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अटल घोषणा पत्र में घोषणा किया है कि निकाय क्षेत्र में महिला के नाम से अगर जमीन का पट्टा हुआ तो उन्हें संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी,इसके अलावा जो सही समय पर टैक्स का भुगतान करेगी उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. जो लंबे समय से संपत्ति कर नहीं पटाए हैं उनके लिए एक मुशत पैसा बिना ब्याज के पटाने का प्रावधान किया है. महिला स्व सहायता समूह के लिए ढाई लाख रुपए तक लोन की व्यवस्था की जाएगी. हाट बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क सैनिटरी और नैपकिन की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही वाईफाई की भी व्यवस्था करने की बात कही. आमसभा को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया तथा बीजेपी महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया. घड़ी चौक की आमसभा के बाद गांधीनगर गांधी चौक में आयोजित भाजपा की आम सभा को भी सीएम विष्णु देव साय ने संबोधित किया.

भाजपा के रोड शो एवं आमसभा में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे, लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव,राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगरीय निकाय चुनाव संयोजक अखिलेश सोनी, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा तथा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता सहित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा आम लोग मौजूद थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर