अंबिकापुर. नगर निगम चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिये अम्बिकापुर पधारे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने घडी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए एक बडा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद छत्तीसगढ राज्य के मुकुट सरगुजा संभाग के साथ ही पूरा छत्तीसगढ एक हीरेे जैसे जनप्रतिनिधी की कमी को महसूस कर रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव का नाम लेकर उनकी मौजूदगी में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ विधानसभा का अगला चुनाव कांग्रेस उनके नेतृत्व में लडकर जीतेगी और उनके नेतृत्व में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि14 महीने की साय सरकार में मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के दाग लग गये, लेकि पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव हो या अम्बिकापुर के मेयर डॉ0 अजय तिर्की ये सदैव बेदाग रहे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास उहै कि सौम्य और निर्मल छवि डॉं अजय तिर्की तीसरी बार अम्बिकापुर के मेयर बनने जा रहे हैं. नगर निगम चुनावों को लेकर आज कांग्रेस ने घडी चौक के पास एक सभा को आयोजित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव ने कहा कि डॉ0 अजय तिर्की के नेतृत्व में निगम की कांग्रेस सरकार ने शहर के लिये जो कार्य किये उसे विपक्ष नहीं गिनाता. लेकिन एकाध कमियों को लेकर विपक्ष ढिंढोरा पीटता है. पिछले 10 वर्षो के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में निगम ने अन्तर्राष्ट्रय ख्याती प्राप्त की. शहर के प्रत्येक वार्ड में 5 स्टार राशन दुकान खोले गये। थोक सब्जी मंडी का निर्माण हुआ. खेल प्रेमियों के लिये गांधी मैदान में सुविधाओं का विस्तार किया गया. निगम की कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र की अराध्य देवी मां महामाया के प्रवेश द्वारा का निर्माण कर विधि विधान से पूजापाठ कर उसका लोकार्पण किया, लेकिन कुछ बेशर्म लोगों ने प्रवेश द्वार का दुबारा उद्घाटन कर उसका श्रेय लेने की कोशिश की. उन्हांेने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में निगम की कांग्रेस सरकार ने शहर को चांद-तारों तक पहॅुंचाया. कोई कमी रह गई तो शहर ने उसका दण्ड मुझे विधानसभा चुनाव में दे दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता एक ही अपराध का 2 बार दण्ड नहीं देगी. सभा को संबोधित करते हुए डॉ0 अजय तिर्की ने कहा कि भाजपा शहर में नकारात्मक प्रचार कर रही है. भाजपा और उसके महापौर प्रत्याशी के पास शहर के लिये कोई विजन नहीं है, इसीलिये वे मेरा चरित्रहनन करने के उद्देश्य से मेरा माखौल बनाते हुए पोस्टर वार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मै भाजपा को चुनौती देता हूॅं कि अपने आरोपों के परिपेक्ष्य में वे यदि काई प्रमाणित तथ्य दें तो मै मेयर पद को लेकर अपनी दावेदारी वापस ले लूंगा. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि डॉ0 अजय तिर्की के नेतृत्व में में किये गये कार्यो ने पूरे प्रदेश को गौरवाान्वित किया है. सभा को संबोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कचडों को संग्रहित करने के लिये जिन हरे और नीले डब्बों का प्रयोग किया जाता है वो अम्बिकापुर की देन है. उन्होंने कहा कि शहर की खराब सडकों के लिये निगम को दोष दिया जाता है जबकि शहर के मुख्यमार्ग जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग और पी0डब्लू0डी0 के अधिकार क्षेत्र में आते हैं का दायित्व भाजपा की डबल इंजर सरकार का है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख तक निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 90 प्रतिशत सडकों का निर्माण हो चुका है और मतदान की तारीख तक निगम की शतप्रतिशत सडकों का नवीनीकरण हो जायेगा. आज आयोजित इस सभा में छत्तीसगढ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जे0पी0 श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, डमरु रेड्डी सहित बडी संख्या में नागरिक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे
