Explore

Search

November 24, 2025 5:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

नाबालिग छात्रों की वजह से 12 वर्षीय छात्रा हुई प्रिग्नेंट,विभाग शर्मसार

सरगुजा संभाग. नाबालिग छात्रों की वजह से 12 वर्षीय छात्रा हुई प्रिग्नेंट. पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी.

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में छात्रा कक्षा छठवीं में पढ़ती है. वही निजी स्कूल के संचालक का हॉस्टल भी है,जहां एक कमरे में लड़के एवं दूसरे में लड़कियां रहती हैं. पीड़ित आदिवासी छात्रा दीपावली की छुट्टी में घर गई थी, जहां उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने जड़ी-बूटी से उसका उपचार कराया था. छात्रा के स्वस्थ होने पर उसे फिर से हॉस्टल भेज दिया गया था.

तबियत बिगड़ी तो प्रिग्नेंसी का चला पता

बताया जा रहा कि छात्रा की तबियत दोबारा बिगड़ने चिकित्सक से उसकी जांच कराई गई. चिकित्सक ने छात्रा की जांच के बाद उसे प्रिग्नेंट होना बताया. इस खबर से छात्रा की परिजनों की होश उड़ गए और इसकी सूचना कोरंधा पुलिस को दी गई.

कोरंधा थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा से महिला जांच अधिकारियों ने बात की तो उसने हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र और एक बाहर रहने वाले स्कूली छात्र द्वारा कुछ माह पूर्व गैंगरेप करने एवं कई बार अलग-अलग रेप करने की जानकारी दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद बीती रात दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दोनों आरोपी नाबालिग हैं.

आज होगी मेडिकल जांच
छात्रा कितने माह से प्रिग्नेंट है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. बुधवार को छात्रा की मेडिकल जांच कराई जाएगी एवं सोनाग्राफी भी होगी, ताकि प्रिग्नेंसी की अवधि का पता चल सके. थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद प्रिग्नेंसी की अवधि का पता चल सकेगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

शिक्षा विभाग हुआ बदनाम

वही शिक्षा विभाग में भी इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है. किसकी लापरवाही की वजह से 6 वीं की छात्रा हॉस्टल में रहने के बाद प्रेग्नेट हो गई और किसी को हवा तक नहीं लगा,वही विभाग निजी स्कूल और हॉस्टल संचालक के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर