Explore

Search

November 24, 2025 5:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

धान खरीदी सत्र 2024-25 के अंतिम 5 दिनों में समितियों से टोकन जारी नहीं होने से किसानों को हो रही दिक्कत

अंबिकापुर. धान खरीदी सत्र 2024-25 के अंतिम 5 दिनों में समितियों से टोकन जारी नहीं होने के कारण किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं. समितियों से किसानों को यह जानकारी दी जा रही है कि टोकन जारी करने वाले सिस्टम में 27,28,29 को अवकाश प्रदर्शित हो रहा है. इस कारण टोकन जारी नहीं हो पाएगा. 31 जनवरी को धान खरीदी का अंतिम दिन है. इस प्रकार से 30 और 31 जनवरी को ही टोकन जारी हो पाएंगे. ऐसे में खरीदी केंद्रों पर होने वाली अव्यवस्था अकल्पनीय होगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने यह आरोप लगाया है कि सरकार सुनियोजित तरीके से धान खरीदी से पीछे हट रही है. सत्ता प्राप्त करने के बाद दूसरे साल में ही धान खरीदी के मोदी की गारंटी को सरकार अप्रासंगिक बना रही है. भाजपा एकमुश्त 3100/₹ क्विंटल धान खरीदी की घोषणा भूल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरे सत्र में धान खरीदी से बचने के लिए सरकार ने खरीदी में तरह तरह के अड़ंगे लगाये. खरीदी सत्र के अंतिम 5 दिनों में से 3 दिन अवकाश घोषित कर टोकन जारी नहीं किया जाना इसी प्रयास की एक कड़ी है. उन्होंने किसानों के हित में धान खरीदी की तारीख 10 फरवरी तक बढ़ाने की मांग की है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर