Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 10:12 am

नेशनल हाईवे पर धान लोड पिकअप पलटी,उपार्जन केंद्र में धान खपाने की आशंका

अंबिकापुर. नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला के पास जुट बोरे में धान लोड पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा

उपार्जन केंद्र में धान खपाने की आशंका

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला में 22 जनवरी दिन बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे जुट बोरे में धान लोड तेज रफ्तार पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया । घटना के बाद चालक बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि आनंन फानन में पिकप वाहन में लोड धान को दूसरे वाहन में ले जाया गया और पिकअप वाहन को वहीं पर छोड़ दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा निवासी तुलसीदास के द्वारा पिकप वाहन क्रमांक सीजी 15 A 0612 राइस मिल से पिकप वाहन में जुट बोरे में धान ले जाया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उक्त धान को आस पास के धान उपार्जन केंद्र में खा पाया जाएगा। गौरतललब है की लखनपुर क्षेत्र में लंबे समय से राइस मिलों से धान खरीद बिचौलिए उपार्जन केंद्र में खपाने का कार्य रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए का क्षति पहुंचाने का कार्य इन धान बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है। वही प्रशासनिक अमला कार्रवाई को लेकर उदासीन नजर आ रहा है। खाद्य निरीक्षक के द्वारा पूर्व में धान पकड़कर जप्ति कर वाहन स्वामी आकाश अग्रवाल को सुपुर्द किया गया था। सुबह होते ही धान भूसे में तब्दील हो गया जिस पर प्रशासनिक अम्ले के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।

इस संबंध में तुलसीदास से बात करने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर