Explore

Search

November 24, 2025 5:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्रेशर प्लांट हादसे में 43 वर्षीय मजदूर की मौत

अंबिकापुर. क्रेशर प्लांट हादसे में 43 वर्षीय मजदूर की मौत जांच में जुटी लखनपुर पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा के राजाकटेल स्थित दीपांशु गोयल क्रेशर प्लांट हादसे 43 वर्षी मजदूर की मौत हो गई वहीं घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के मुताबिक परितोष मिंज पिता पीलन मिंज उम्र लगभग 43वर्ष ग्राम अंधला उरांवपारा निवासी जो राजाकटेल स्थित दीपांशु गोयल क्रेशर प्लांट में लगभग 3 वर्षों से काम करता था प्रतिदिन की भांति वह 18 जनवरी दिन शनिवार को गिट्टी क्रेशर प्लांट में काम करने गया हुआ था। क्रेशर प्लांट के बेल्ट में पत्थर फंसने से मशीन बंद हो गया। मजदूर परितोष मिंज बेल्ट में फंसे पत्थर निकालने गया हुआ था जैसे ही वह बेल्ट से पत्थर निकाला और मशीन चालू हो गया। बेल्ट की चपेट में बाया हाथ आने के बाद मशीन में पीस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई।लखनपुर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक के के यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेशर मशीन में फंसे मजदूर के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया। पुलिस शव का कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है वहीं घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर