अंबिकापुर. वन परीक्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई लगातार चालू है जिससे पूरा जंगल मैदान होते जा रहा है।
जंगलों की आधा धुंध कटाई को लेकर वन विभाग अभी तक सतर्क नहीं हो पाया है। जानकारी के लिए आपको अवगत हो कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में जंगलों की कटाई जारी है बड़े-बड़े साल के मोटे-मोटे पेड़ों को भी काट कर अवैध तस्करों के द्वारा तस्करी किया जा रहा है दिन में ट्रैक्टर चालकों के द्वारा बालू में लोड कर अवैध सिली एवं कच्चे लकड़िया पार किया जा रहा है जिसको रोकना में वन विभाग नाकामयाब है।
क्या कारण है कि अभी तक अवैध कटाई करने वाले लोगों एवं अवैध कब्जा करने वाले लोगों के ऊपर कारवाई नहीं कर रही है कार्यवाही न करने का सिर्फ और सिर्फ कारण है अवैध तस्करों के साथ मिली भगत से मोटी रकम कमाई करने में लगे हुए हैं वन विभाग के तस्कर व राजनीतिकी करण करके तस्करों को छुड़ा लिया जाता है जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन वन विभाग उदयपुर में कई ऐसे मामले आए हैं जहां बड़े वाहनों में भी फुल लकड़ी लोड कर वाहनों में तस्करी करते हुए तस्कर व वाहन गिरफ्त में आते हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर सिर्फ लकड़ी एवं गाड़ी दिखाया जाता है और तस्कर को पैसा लेकर भगा दिया जाता है जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक आई की सहायता से तस्कर रात को बड़े घने जंगलों में घुसकर इलेक्ट्रॉनिक आरी की सहायता से बोगी बनाकर रातों-रात फरार कर दिया जाता है।
रात को लकड़ी तस्करी में कहीं ना कहीं किसी बड़े उद्योगपतियों का हाथ रहता है तभी तस्कर 12 से 15 लाख की गाड़ी और लकड़ी दोनों छोड़कर दूसरी गाड़ी से तस्करी करना प्रारंभ कर देते हैं। वन विभाग कभी भी तस्करों को पकड़ कर वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर नहीं भेजती। वन विभाग के सानी बर्रा के कोसा बाड़ी में सैकड़ो पेड़ काट दिए गए है और रोज हरे वृक्षों को काट कर सफाया किया जा रहा है।ग्राम लक्ष्मणगढ़ के ग्रामीणों ने बताया है कि कोसा बाड़ी में काम करने वाले लोगों के जानकारी में रहकर अवैध कटाई किया जा रहा है। बुधवार की शाम ग्राम डांडगांव के दंड गोइंहा ठाकुर मंदिर में भालू देखने को मिला है जिसका जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।
