अंबिकापुर. नगरीय निकाय चुनाव अंबिकापुर में जीत हासिल कर लगातार कांग्रेस ने 10 वर्षो से कब्जा किया है,वही अब चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने महापौर का चेहरा तलाशने लगे हैं,उन्होंने कहा कि अगर अजय तिर्की से भी बेहतर नए चेहरें आते है तो उन्हें मौका दिया जायेगा.
दरअसल अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस अपनी अपनी बहुमत जीत हासिल करने में जुटे है ताकि अपनी सरकार बना सके. लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहे की नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के लिए नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है,वही नए चेहरों की तलाशने में भी कांग्रेस जुटी हुई है. टी एस सिंहदेव ने यह भी कहा प्रदेश के नगरी निकाय चुनाव में आधे से अधिक सीटों पर कॉग्रेस के उमीदवार की जीत हासिल होगी.
टीएस सिंहदेव,पूर्व डिप्टी सीएम
