सरगुजा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह का हुआ अपमान। 7 दिनों राष्ट्रीय शोक के दौरान सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक के शासकीय बंगले में पार्टी। सरगुजा संभाग के कलेक्टर और एसपी हुए पार्टी में शामिल। देर रात तक सरगुजा आईजी के शासकीय बंगले में गाने के साथ चली फेरवेल पार्टी। सरगुजा संभाग के कमिश्नर की रखी गई थी फेरवेल पार्टी।
