Explore

Search

November 24, 2025 5:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

ब्रेकिंग : शर्मनाक सरकारी अस्पताल में लाश के साथ हुई लूट,पुलिस कर रही पूछताछ 

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक युवक की अंगूठी गायब हो गई और बिना सिलाई करें स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गया। एनएच 130 उदयपुर थाना के समीप भीषण सड़क हादसा में ट्रक चालक गणेशयादव/लीलाधर यादव 25 वर्ष ग्राम तमाएया जिला जशपुर का मौके पर मौत हो गया जिसका पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम करते समय अस्पताल कर्मी मोतीलाल के द्वारा मृत युवक की अंगुली से सोने की अंगूठी और चांदी की चेन निकाल लाश की बिना सिलाई कि फरार हो गया। छत बिछत शव के साथ हुई लुट की जानकारी परिजनों को हुई और बैग से 29980 रुपए के सोने की अंगूठी की रसीद भी मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।29980 रुपए का सोने की अंगूठी का रसीद बैग में मिला गायब अंगूठी के बारे में लिखापढ़ी कर रहे पुलिस आरक्षक सूरजबली सिंह को बताया जब पुलिस आरक्षक ने जांच किया तो पाया कि सुबह जब फोटो खींचा गया था तब सभी समान सलामत था। जब पोस्टमार्डमकर्ता से पूछताछ किया गया तो गोलमोल जवाब दिया।

मृतक के भाई प्रेम सागर यादव ने बताया कि पोस्टमार्डम करने से पहले स्वीपर मोतीलाल ने 1500 रुपए नगद लेने के बाद ही पोस्टमार्डम कर रहा था और बिना सिलाई किए ही फरार हो गया था। उदयपुर पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लेकर आरोपी मोतीलाल को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयपुर ले गई है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर