अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह के द्वारा युवाओं को आगे लाने और संगठन में कसावट लाने के उद्देश्य से पूर्व संभाग मीडिया प्रभारी मिलनसार,कर्मठ,जुझारू ऊर्जावान कमलेश सिंह को जिला सरगुजा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कमलेश सिंह बहुत कम समय में ही अपनी प्रतिभा और परिश्रम से पूर्व में जिला मीडिया प्रभारी और संभाग मीडिया प्रभारी के रूप में दायित्व का निर्वहन करते हुए संभाग में अपनी पहचान बनाई है।
कमलेश सिंह वर्तमान में मैनपाट ब्लॉक में पदस्थ हैं उनके जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनने से सरगुजा जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। संघ के प्रान्तीय पदाधिकारी भरत सिंह,रंजय सिंह,ऋषिकेश उपाध्याय जिला पदाधिकारी अमित सिंह,अरविंद सिंह,सुरित राजवाड़े,देवेंद्र सिंह,रामबिहारी गुप्ता,राजेश गुप्ता,काजेश घोष,संजय चौबे,अनिल तिग्गा,रोहिताश शर्मा,प्रशांत चतुर्वेदी और सातों ब्लॉक अध्यक्ष लुंड्रा रणवीर सिंह चौहान उदयपुर लखन राजवाड़े सीतापुर शुशील मिश्रा मैनपाट रमेश याग्निक,लखनपुर राकेश पाण्डेय अम्बिकापुर अमित सोनी और बतौली जवाहर खलखो ने बधाई दी।
