अंबिकापुर. सरगुजा जिले में मानव तस्करी का गंदा धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरगुजा जिले के उदयपुर पुलिस ने चार नाबालिक लड़कियों को मानव तस्कर के चुंगल से छुड़ाया है. पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त होने की आशंका में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है. तस्कर नाबालिक लड़कियों को बनारस ले जाने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना में आरोपी को नाबालिग लड़कियों के साथ धर दबोचा.
वीओ- दरअलस सरगुजा जिले के उदयपुर थाना इलाके के सानीबर्रा गांव की चार नाबालिक लड़कियों और दो नाबालिक लड़कों को मानव तस्कर के द्वारा ले जाए जाने की तैयारी थी उन्हें उनके घर से परिजनों की जानकारी के बिना एक ऑटो में बैठकर गांव से उदयपुर लाया जा रहा था और उदयपुर से बस के माध्यम से उन्हें बनारस ले जाया जाता लेकिन इससे पहले ही उदयपुर पुलिस को मुखबिर से मानव तस्करी की जानकारी मिली और पुलिस अलर्ट हुई इसके बाद उदयपुर पहुंचने से पहले ही ऑटो में बैठी नाबालिक लड़कियों और संदीप युवक से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू कर दिया नाबालिक लड़कियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर ले जाया जा रहा था वहीं परिवार वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
वीओ- लड़कियों को झांसा दिया गया था कि उन्हें अंबिकापुर में ले जाकर काम कराया जाएगा लेकिन मानव तस्करी करने वाले लोगों को साथ देने वाले गांव के लोगों का कहना है कि वे भी उत्तर प्रदेश के ईट भटठो में काम करते हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में ले जाने की तैयारी थी, सरगुजा जिले की कई लड़कियों और नाबालिग लड़कों को ईट भटठो में ले जाकर बंधक बनाकर काम करने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है.
