Explore

Search

November 24, 2025 2:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

कस्तूरबा आश्रम के पास मिनी ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत

अंबिकापुर. नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास मिनी ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत कार सवार दो लोग हुए घायल जिला अस्पताल में उपचार जारी।

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास 18 व 19 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे मिनी ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस की तत्परता से कार में फंसे दो घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार झा उम्र 40 वर्ष अपने साथी जवाहरलाल उम्र 58 वर्ष भिलाई निवासी के साथ कार क्रमांक 07 CN 8611 में सवार होकर वाड्राफनगर से भिलाई जा रहे थे। जैसे ही रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे टमाटर लोड मिनी ट्रक क्रमांक jh 03 AM 4698 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार का स्टेरिंग में दबाने से कार सवार कार में ही फंस गए। हादसे में कार चालक प्रवीण कुमार झा का पैर टूट गया और जवाहर लाल को अंदरूनी चोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर लखनपुर थाना के उप निरीक्षक प्रेम सागर कुटिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तत्परता से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार जारी है। आज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त क्रेटा कार को लखनपुर थाने भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना का कारण तेज गति और लापरवाहित पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर