Explore

Search

November 24, 2025 5:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

ब्रेकिंग : पिता की डेड बॉडी लेकर जा रहे थे औरंगाबाद अंतिम संस्कार के लिए,बेटे की कार डिवाइडर से टकराई

अंबिकापुर. दिसम्बर का महीना और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.

सुबह सुबह पांच बजे एक स्विफ्ट कार उदयपुर शहर के शुरुआत होने वाले डिवाइडर से टकराकर तीन लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी उदयपुर इलाज के लिए दाखिल कराया गया,
स्विफ्ट कार क्रमांक सी.जी. 10 एन.ए. 4696 में सवार होकर अंकित सिन्हा अपनी पत्नी बेटी और सास के अम्बा औरंगाबाद बिहार के लिए रवाना हुए थे, इनके आगे आगे एम्बुलेंस में अंकित के ससुर का शव को लेकर उनका शाला शुभम जा रहा था,जैसे ही उदयपुर शहर की शुरुआत में जहां डिवाइडर चालू होता है उस डिवाइडर पर अंकित की गाड़ी डिवाइडर से सीधी टकरा गई, डिवाइडर में टकराने से अंकित के जबड़ा और सीना में गंभीर चोट आई है,कार में सवार अंकित की पत्नी को पीठ और हाथ पैर में चोट है वही अंकित के सास सुजाता उम्र 42 वर्ष को सिर व पैर में चोटें आई,कार में सवार छोटी बच्ची को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है,
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल बल सहित मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की साथ ही सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया,इसके बाद सड़क दुर्घटना में घायल तीनों को जिला चिकित्सालय के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है जहां इनकी इलाज जारी है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर