अंबिकापुर. शराब पीने के लिए पति को पैसा नहीं देना एक पत्नी को इतना भारी पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, शराब पीने का आदि पति ने पैसा देने से इनकार करने पर पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया, पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई,इधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब ने न जाने कितने ही घर उजाड़ दिए हैं और कितनों की जान ले ली है, वहीं इसी शराब की वजह से एक बार फिर एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया है, शराब की लत में डूबे पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है, पूरा मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिमकेला का है, जा रहने वाला आरोपी पहलराम शराब पीने का आदी था, जो 8 दिसंबर को शराब पीने के लिए अपनी पत्नी सनमुनी से पैसे मांगने की जिद कर रहा था, इधर पत्नी ने शराब पीने से पति को मना किया और पैसा नहीं देने की बात कही इस बात से नाराज होकर आरोपी पति ने पत्नी को दीवार में टकराकर लाठी और डंडे से उसकी पिटाई कर दी, पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल पत्नी को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार दौरान सनमुनि की मौत हो गई इधर मामले की कार्रवाई में जुटी बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
