Explore

Search

November 24, 2025 2:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

जगदलपुर से कुमारी कनिष्का राजपूत का RDC 2025 के लिए चयन

जगदलपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर से कुमारी कनिष्का राजपूत का RDC 2025 के लिए चयन।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर की होनहार छात्रा
कुमारी कनिष्का राजपूत का चयन RDC (Republic Day Camp) 2025 के लिए हुआ है। यह चयन उनकी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।
RDC में चयन एन एस एस कैडेट्स के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है, जहां देशभर से चुने गए कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड और अन्य राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भाग लेते हैं। यह शिविर भारत की सांस्कृतिक विविधता और युवाओं की शक्ति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
कुमारी कनिष्का राजपूत ने एन एस एस के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कैम्पों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उनके इस चयन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के निरन्तर प्रोत्साहन से यह अवसर प्राप्त हुआ है एवं कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार लालवानी, कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो. डॉ. डी. एल. पटेल, जिला संगठक भागीरथी नायक और शासकीय महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय, भानुप्रतापपुर के प्राचार्या डॉ. रश्मि सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नंदिनी कश्यप, प्राध्यापकों/शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस उपलब्धि पर कुमारी कनिष्का राजपूत ने अपने शिक्षकों, एन एस एस अधिकारियों और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में मानती हूं और छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का यह अवसर मेरे लिए गर्व का क्षण है।
महाविद्यालय, जिला एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके चयन से विश्वविद्यालय और पूरे बस्तर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर