Explore

Search

November 24, 2025 12:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

नशा के सौदागरों की धरपकड़ तेज,पुलिस को फिर मिला सफलता

जगदलपुर. जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी, MAHINDRA XUV 500 लक्जरी कार से 157.96 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा,जप्त गांजा की कीमत करीबन 15,79,600/ रूपये।

जंगल रास्ते किया जा रहा था गांजा परिवहन

उड़ीसा राज्य से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये ले जाया जा रहा था गांजा,मौके से आरोपी चालक पुलिस को देखकर गांजा से भरे लक्जरी कार को छोड़कर भागे थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सिल्वर रंग के MAHINDRA XUV 500 कमांक DL-12-CA-5468 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा की ओर से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम तिरिया माचकोट जंगल के पास पहुंच कर देखे तिरिया माचकोट जंगल के पास MAHINDRA XUV 500 क्रं DL-12-CA-5468 खड़ा था जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को मौके पर छोडकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक का जंगल में पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया नहीं मिला। मौके पर चालक के द्वारा छोडकर भागे कार का तलाशी लिया गया वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 30 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 157.96 किलोग्राम कीमती 15,79,600 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन कमांक DL-12-CA-5468 कीमती 10,00,000/ रूपये, सहित जुमला कीमत 25,79,600/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोप चालक के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार वाहन चालक की सरगर्मी से पतासाजी कार्यवाही जारी है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर