जगदलपुर. रक्तदान के लिए विवि के 105 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन,मानवता की सेवा के लिए युवा अब बिना संकोच सामने आ रहे हैं। मंगलवार को शहीद महेंद्रकर्मा विश्वविद्यालय में समाज कार्य(एमएसडब्ल्यू) अध्ययनशाला एवं आरफा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ब्लड डोनर्स रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विवि के विभिन्न विभागों के 105 युवाओं ने रक्तदान के लिए स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें छात्राओं की संख्या ज्यादा रही।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का ब्लड समूह जांच कर उनका सम्पर्क नंबर रजिस्टर्ड किया गया। जरूरत पड़ने पर इन स्टूडेंट्स को ब्लड डोनेशन के लिए सम्पर्क किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को रक्तदान के महत्व से परिचित कराना और उन्हें पहली बार रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के फायदे बताने के साथ-साथ रक्त बढ़ाने के लिए खान-पान पर ध्यान देने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। बताया कि रक्त और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महंगे प्रोटीन इनर्जी लेने के बजाय घरेलु खाद्य पदार्थाें का सेवन करना अच्छा होता है। चना और मूंगफली को भिंगो कर गुड़ के साथ खाना बहुत फायदेमंद रहता है। जिस प्रकार 18 वर्ष की आयु में पहली बार वोट देने पर खुशी होती है उसी प्रकार किसी की जान बचाने के लिए पहली बार रक्तदान करने के बाद प्रसन्नता और आत्मसंतुष्टि मिलती है। मानवता की सेवा के लिए रक्तदान सर्वोत्तम कार्य है। रक्तदान के माध्यम से हम लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। विवि परिवार के विद्यार्थी आवश्यकता पड़ने पर ब्लड के लिए फाउंडेशन और समाजकार्य अध्ययनशाला में संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर समाजकार्य अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ. सुकृता तिर्की, आरफा वेलफेयर फाउंडेशन की निर्देशिका महफूजा हुसैन, अतिथि व्याख्याता डॉ. तूलिका शर्मा, एलिस एंजिल तिर्की, श्रद्धा डोंगरे, तनीषा दास मौजूद रहीं। आयोजन में एमएसडब्ल्यू स्कूल ऑफ स्टडी के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दी।
