Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 6:12 am

राज परिवार के लाल निवेंद्र सिंह टेकाम बने बालोद जिले के युवा अध्यक्ष

बालोद/ डौंडीलोहारा. डौंडीलोहारा नगर पंचायत चुनाव परिणाम में भाजपा समर्थित प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह टेकाम की जीत हुई है. 27 वर्ष की अवस्था में सबसे कम उम्र में अध्यक्ष बनने वाले हुए बालोद जिले के वे सबसे युवा अध्यक्ष माने जा रहे हैं. उन्हें जिताने में भाजपाइयों ने काफी एक जुटता दिखाई. हालांकि कुछ लोगों ने भीतरघात करने का प्रयास किया था लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिग्गजों को मात देते हुए सबसे ज्यादा वोटो के अंतर से लाल निवेंद्र जीतने में सफल हुए, उन्हें कुल 2731 मत मिले. जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष रह चुके प्रेम भंसाली को 653 वोट और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी अनिल लोढ़ा को 639 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। अन्य निर्दलीय ने तो काफी कम मत प्राप्त किया. नगर के विकास सहित आदिवासी क्षेत्र की जन समस्या को सुलझाने में वे हमेशा तत्पर रहे है. उनके पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय राजा महेंद्र सिंह टेकाम और उनकी माता भी पूर्व विधायक स्वर्गीय नीलिमा सिंह टेकाम है. जिनके योगदान डौंडी और डौंडीलोहारा क्षेत्र के विकास में विशेष रूप से रहा है. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए उनका पुत्र लाल निवेंद्र भी जनता की हर समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर रहते हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष तो वे अभी इस चुनाव में बने हैं. इसके पहले से ही वे जन सेवा में लगे रहते हैं। चाहे लोहारा नगर की बात हो या डौंडी या लोहारा ब्लॉक के किसी भी गांव की बात हो, कोई भी आयोजन हो या कोई भी कहीं समस्या हो सब जगह वे पहुंचते हैं और उनका निराकरण करवाने का प्रयास करते हैं. शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री तक लोगों की समस्याओं को पहुंचा कर उनका निराकरण करवाते हैं और इसी कार्यों के चलते वे पहले से जनप्रिय के रूप में पहचान बना चुके हैं. लोहारा के विकास में राज परिवार का विशेष योगदान शुरुआत से ही रहा है. शायद यही एक विशेष उपलब्धि कह सकते हैं कि पहली बार चुनाव मैदान में उतरने वाले सबसे कम उम्र के प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह पर जनता ने भरोसा जताया और उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष बनाकर जीत का सेहरा पहनाया है. इस चुनाव को जीतने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख की विशेष रणनीति के साथ प्रभारी राकेश यादव और भाजपा लोहारा की मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, स्थानीय नेता देवेंद्र जायसवाल सहित बालोद के अरुण उपाध्याय का विशेष योगदान रहा. जो एड़ी चोटी एक कर दिन-रात लाल निवेंद्र सिंह टेकाम को जीताने के लिए मेहनत करते रहे. भाजपायों में एक जुटता बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किया गया और यही परिणाम रहा कि कुछ लोगों की भीतरघात की राजनीति के बावजूद लाल निवेंद्र सिंह टेकाम जीतने में सफल हुए और दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा.

लोहारा में निकला बाजे गाजे के साथ जुलूस, विशेष विजय रैली निकलेगी

इस जीत पर परिणाम आते ही डौंडी लोहारा नगर में भव्य शोभायात्रा और आभार रैली निकाला गया. बाजे गाजे के साथ निकले इस रैली में जगह जगह पर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम को फूल माला पहनाकर आरती उतार कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया. उन्होंने बड़े ही शालीनता और विनम्रता के साथ बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर तो उन्हें गले लगा कर सबसे आशीर्वाद लिया और मतदान के लिए सभी का आभार जताया. जिस तरह उनके माता और पिता दोनों ही पूर्व में विधायक रह चुके हैं और उसी के नक्शे कदम पर चलते हुए उनका बेटा भी अब चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रख चुका है तो अब नगर वासी सहित डौंडी और डौंडी लोहारा वनांचल के लोग उन्हें भावी विधायक के रूप में भी देखने लगे हैं. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि अगर इसी सक्रियता के साथ वे काम करते रहे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें विधायक के प्रत्याशी के तौर पर भी मैदान में उतार सकती है.

विशेष विजय रैली आज

भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने बताया कि इस जीत पर विशेष विजय रैली का आयोजन आज 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से किया गया है. जो कि राजभवन से शुरू होकर पुराना नगर पंचायत, विवेकानंद चौक, टिकरापारा, रामनगर से जैन मंदिर संजय नगर होते हुए पूरा लोहारा भ्रमण किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष चेमन देशमुख, राकेश यादव, यशवंत जैन सहित अन्य दिग्गज भाजपाई सहित स्थानीय समर्थक और बड़ी संख्या में जनता शामिल होंगे. इस विशेष विजय रैली में भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्राम समिति, युवा साथियों को शामिल होने की अपील मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने की है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर