गुरुर. ग्राम बोडरा के रहने वाले भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बनाए गए हैं. उन्होंने प्रत्याशी अधिकृत करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है, आपको बता दें कि जब आचार संहिता नहीं लगी थी उस समय से वे जिला या जनपद स्तर के चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा उनके समक्ष मांग आ रही थी वे क्षेत्र का चुनाव लड़े. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्दलीय रहता है. लेकिन कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष रूप से पार्टियों का समर्थन भी प्राप्त रहता है. इसलिए दुर्गानंद साहू ने पहले से इच्छा जताई थी अगर भाजपा उन्हें समर्थन दे तो वह इस जिला या जनपद पंचायत चुनाव के मैदान में उतरना चाहते हैं और उनकी यह इच्छा हकीकत में बदल गई. भाजपा ने उन्हें जनपद पंचायत चुनाव के क्षेत्र क्रमांक 6 से प्रत्याशी बना दिया है. उनकी विभिन्न मुद्दों को लेकर सक्रियता और मिलनसार व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
बता दे की दुर्गानंद साहू लगातार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते आए हैं. तो वहीं नेता, सत्ता और अधिकारियों की परवाह न करते हुए वे गलत के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते आए हैं. चाहे बात पुलिस और नेताओं के संरक्षण में हो रहे अवैध कार्यों का मुद्दा हो या सरकार की जनहित विरोधी नीतियां. पूर्व सीएम भूपेश बघेल से भी उन्होंने टक्कर लेने की हिम्मत दिखाई थी. इसके अलावा जब भाजपा की सरकार आई तो उस समय भी उन्होंने गुरुर पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा था कि पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा का खेल चरम पर है. जिसके बाद गृह मंत्री के कड़े निर्देश पर स्थानीय थाना प्रभारी का स्थानांतरण तक हो गया था और पुलिस ने तत्परता पूर्वक जुआ सट्टा रोकने के लिए कार्रवाई की थी. दुर्गानंद साहू का मानना है कि सत्ता सरकार और नेताओं सहित पुलिस के संरक्षण के ही कारण आसामाजिक गतिविधियों और अपराधों को बढ़ावा मिलता है. अगर सत्ता में भले नेता आए जो समाज सुधार की इच्छा रखें तो ही हमारे देश और राज्य का सही विकास संभव है. जनता की राय है कि वे एक जन हितैषी के रूप में कार्य करते हैं. चाहे किसकी भी सत्ता हो, अगर कहीं गलत हो रहा है तो इसका वे पुरजोर विरोध करते हैं. इसलिए वे अब चहेते नेता के रूप में उभर रहे हैं. 5 साल पहले जिन्हें कम लोग जानते थे वे अब अपनी सक्रियता के चलते हजारों के बीच जाने पहचाने जा रहे हैं. इसी जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें जनता की मांग पर जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है. मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जनता की सेवा करना उनका परम लक्ष्य है. वर्तमान में वे भाजपा में स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी हैं.
