अंबिकापुर. अंबिकापुर नगर पालिका निगम कि भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने आज कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लूंड्रॉ विधायक प्रबोध मिंज, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व सांसद कमलभान सिंह , युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय से केबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के नेतृत्व में रैली के रूप में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का दल मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत का नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचा. वहां भाजपा वरिष्ठ नेताओं द्वारा निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर नायक को नामांकन पत्र सौंपा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की तरह निगम चुनाव में भी इस बार हम भारी बहुमत से जीतकर अपनी सरकार बनाएंगे, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन पर जनता अवश्य मुहर लगाएगी. इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कहा कि पार्षद के रूप में मैंने आम जनों की बहुत सेवा की है अब जनता जनार्दन से बिनती है कि मुझे महापौर के रूप में सेवा का एक अवसर दें. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार अंबिकापुर नगर के विकास को लेकर संकल्पित है. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल, अभिषेक शर्मा, आलोक दुबे, रूपेश दुबे, निश्चल प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, रिंकू वर्मा, रविंद्र तिवारी, संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am
चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासीयो में भय सुने मकान के 8 ताले तोड़ नगदी सहित जेवरात की हुई चोरी
October 25, 2025
8:30 pm
ढाबे के पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल की चोरी
October 25, 2025
8:23 pm





