Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 9:49 am

माता राजमोहनी देवी जनसेवा संस्थान के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

प्रतापपुर. पद्मश्री माता राजमोहनी देवी की 31 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग तथा माता राजमोहनी देवी जनसेवा संस्थान के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। माता राजमोहनी देवी के गोविंदपुर स्थित समाधीस्थल में पुण्यतिथि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता व माता राजमोहनी देवी जनसेवा संस्थान के अनुयाईयों द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर संभाग स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री रामलखन पैकरा ने माता राजमोहनी देवी को नमन करते हुए उनके द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए नशा मुक्ति अभियान को मिलकर आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष रघुवर भगत, दिनेश सिंह, शशिकला भगत जिलाध्यक्ष बलरामपुर महिला प्रभाग, कौशल्या एमसीबी सचिव, अमित सरुता, आदेश, लालसाय सिंह पावले, आलम आयाम, देवपाल सिंह पैकरा, तयती सिंह, सुखलाल पैकरा, बुधनराम सहित सैकड़ों अनुयाई व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर